CM साय ने ‘ADHYAY – The Women Who Lead’ का किया विमोचन

छत्तीसगढ़ की 25 महिला उद्यमियों की प्रेरक यात्राओं को समर्पित कॉफी टेबल बुक
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की महिला उद्यमिता, नेतृत्व और नवाचार की प्रेरक कहानियों को समर्पित कॉफी टेबल बुक ‘ADHYAY – The Women Who Lead’ का विमोचन किया। यह विमोचन राजधानी रायपुर स्थित श्रीराम बिज़नेस पार्क में आयोजित कॉस्मो एक्सपो के दौरान संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी श्री राकेश चतुर्वेदी, कॉस्मो एवं रोटरी के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
25 वर्षों की यात्रा, 25 प्रेरणादायी महिला उद्यमी
यह विशेष प्रकाशन छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार किया गया है। पुस्तक में प्रदेश की 25 महिला उद्यमियों की जीवन यात्राओं को संजोया गया है, जिन्होंने व्यवसाय, उद्योग, सेवा, नवाचार और सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर राज्य की प्रगति और सामाजिक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुस्तक का संपादन उचित शर्मा और उनकी टीम द्वारा किया गया है।
महिला उद्यमियों का सम्मान, नेतृत्व को मिला मंच
कार्यक्रम के दौरान पुस्तक में शामिल सभी महिला उद्यमियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके साहस, नेतृत्व क्षमता, नवाचार और उद्यमशील योगदान के लिए प्रदान किया गया।
महिला शक्ति और आत्मनिर्भरता की जीवंत गाथा – CM साय
मुख्यमंत्री साय ने ‘ADHYAY’ कॉफी टेबल बुक की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की महिला शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की जीवंत गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी दस्तावेज़ बनेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का दस्तावेज़ीकरण महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ युवाओं के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक यह स्पष्ट करती है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएँ आज केवल व्यवसाय नहीं चला रहीं, बल्कि समाज और सोच को नई दिशा दे रही हैं, और राज्य के विकास में सशक्त भागीदार बनकर उभर रही हैं।



