कुछ देर में शुरू होगी सीएम सर की क्लास, कलेक्टर पेश करेंगे जनहित का रिपोर्ट कार्ड,होगी कड़ी समीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज यानी रविवार और कल सोमवार को सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी की कांफ्रेंस लेंगे। दो दिन की कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के दौरान हर ज़िले के कलेक्टर और एसपी के कामकाज की समीक्षा ज़िले में सरकारी योजनाओं को लागू करने और क़ानून-व्यवस्था की स्थिति पर आधारित होगी।
यह बैठक शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और सुशासन की स्थिति की समीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आज की कांफ्रेंस में सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर शामिल होंगे। बैठक के दौरान प्रदेश में जनसेवा की गुणवत्ता, पारदर्शी शासन व्यवस्था और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संकेत दिए हैं कि इस बैठक में प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से पहुंच सके।
इस समीक्षा के तुरंत बाद कामकाज के आधार पर आधा दर्जन कलेक्टर और इनसे ज़्यादा एसपी बदल सकते हैं। माना जा रहा है कि धनतेरस से पहले 17 अक्टूबर तक कलेक्टर, एसपी, एडिशनल कलेक्टर्स और एएसपी की पदस्थापना सूचियां जारी हो सकती हैं।



