छत्तीसगढ़राजनीति

नक्सल सरेंडर पर कांग्रेस का वार, PCC चीफ बैज बोले- सरकार प्रोफाइल क्यों नहीं बता रही ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नक्सल सरेंडर कार्यक्रम के बीच सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बस्तर में नक्सलवाद खत्म होने की बुनियाद कांग्रेस सरकार ने रखी थी, मौजूदा सरकार तो सिर्फ इवेंट कर रही है।

दीपक बैज ने कहा 2023 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नक्सलवाद 40 किमी के दायरे में सिमट चुका था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी 65 फीसदी नक्सल घटनाओं में कमी की बात कही थी। विश्वास, विकास और सुरक्षा के आधार पर कांग्रेस ने बस्तर में माहौल तैयार किया। आज जो कुछ नक्सली समर्पण कर रहे हैं, वह उसी नीति का नतीजा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जिन 2000 नक्सलियों के सरेंडर की बात की जा रही है, क्या सरकार उनके पूरे प्रोफाइल सार्वजनिक करेगी?

इसी के साथ उन्होंने आबकारी नीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP सरकार शराब की “काली कमाई” में डूबी हुई है। बैज ने कहा इतिहास में पहली बार आबकारी सचिव बार संचालकों के साथ बैठकर शराब बिक्री बढ़ाने के सुझाव मांग रहे हैं। सरकार ने 1400 काउंटर खोल दिए हैं। बीजेपी विपक्ष में रहते हुए शराब पर झूठ बोलती रही और अब खुद उसकी कमाई में डूबी है।

दीपक बैज ने बिहार चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा — “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना”। बिहार चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री का नाम नहीं है, फिर भी वे प्रचार के लिए अटैची लेकर निकल गए।

बैज ने तंज कसा — “हाईकमान को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस तक मनाया गया, जबकि असम और महाराष्ट्र के CM की सूची में नाम है, पर छत्तीसगढ़ CM का नाम नहीं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button