
रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर ‘सहयोग केंद्र’ की शुरुआत करने जा रही है। इस पहल के तहत अब राज्य सरकार के मंत्री नियमित रूप से पार्टी कार्यालय में 2 से 3 घंटे बैठेंगे और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। सोमवार को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, मंगलवार को शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, और बुधवार को वन मंत्री केदार कश्यप भाजपा कार्यालय में बैठेंगे। यह क्रम आगे अन्य मंत्रियों तक भी बढ़ाया जाएगा। मंत्रियों का यह निर्धारित समय मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं की समस्याओं, संगठनात्मक सुझावों और क्षेत्रीय मुद्दों को सुनने के लिए रखा गया है।
भाजपा संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि ‘सहयोग केंद्र’ के पुनः आरंभ से कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे अपनी बात सीधे मंत्री तक रख सकेंगे। पहले कार्यकर्ताओं को विभागीय प्रक्रियाओं या अलग-अलग माध्यमों से अपनी समस्याएं भेजनी पड़ती थीं, लेकिन अब उन्हें संवाद का सीधा मंच मिलेगा।
वैसे तो यह सहयोग केंद्र पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ था, लेकिन सदस्यता अभियान, नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की व्यस्तताओं के कारण इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब जब सभी चुनावी कार्य समाप्त हो चुके हैं, तो इसे पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।




