छत्तीसगढ़

PM मोदी के स्वागत के लिए रायपुर तैयार: 6 घंटे 45 मिनट रहेंगे पीएम, नवा रायपुर में करेंगे नई विधानसभा, ट्राइबल म्यूजियम और शांति शिखर का लोकार्पण

रजत जयंती राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर कल 1 नवंबर को नवा रायपुर ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन 6 घंटे 45 मिनट नवा रायपुर में रहेंगे और राज्य के विकास, संस्कृति और आस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम

सुबह 9:40 बजे एयरफोर्स के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
सुबह 10:0 से 10:35 बजे हार्ट के सफल ऑपरेशन वाले बच्चों से करेंगे संवाद
10:45 से 11:30 बजे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी शांति शिखर का उद्घाटन
11:45 से 12:10 बजे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
12:15 से 1:15 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण
1:30 से 2:15 बजे ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण
2:30 से 4:00 बजे राज्योत्सव का शुभारंभ
4.25 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान

2,500 बच्चों से करेंगे ‘दिल की बात’- सत्य साईं अस्पताल में विशेष कार्यक्रम

पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल से करेंगे। यहां वे देशभर से आए 2,500 बच्चों से दिल की बात करेंगे, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क की गई है। कार्यक्रम के लिए अस्पताल और सत्य साई मंदिर परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्री सत्य साई हेल्थ एंड हेल्थ ट्रस्ट के चेयरमैन सी. श्रीनिवास ने बताया कि इस आयोजन में भारत के अलावा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। अब तक संस्थान में 37 हजार बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी की जा चुकी है।

शांति शिखर बनेगा नई पहचान का प्रतीक

प्रधानमंत्री इसके बाद ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति शिखर मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह भवन 1.5 एकड़ क्षेत्र में राजस्थानी महल शैली में निर्मित है और पूरी तरह जन-दान (public donations) से तैयार हुआ है। प्रदेश में यह पहला भवन है जिसमें प्रेस टेंसाइल बीम तकनीक का उपयोग किया गया है।

डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम में दिखेगी छत्तीसगढ़ की आत्मा

प्रधानमंत्री देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का भी शुभारंभ करेंगे। 9.75 एकड़ में फैले इस संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के आदिवासी नायकों की गाथा, परंपराएं और संघर्ष को डिजिटल तकनीक के माध्यम से जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया है।

6 रूट तय, राजधानी में सुरक्षा और सजावट के खास इंतज़ाम

प्रधानमंत्री के सम्मान में नवा रायपुर के 6 प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के साथ सांस्कृतिक थीम आधारित झांकियां सजाई जा रही हैं।इस बार नवा रायपुर केवल राज्योत्सव का मंच नहीं, बल्कि संस्कृति, तकनीक और आध्यात्मिकता के संगम का गवाह बनेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button