सी. पी. राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने, विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी को हराया

सीएम साय ने दी बधाई
नई दिल्ली – उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराकर देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने का गौरव पाया।
चुनावी नतीजे
कुल डाले गए वोट: 767
मान्य वोट: 752
अमान्य वोट: 15
राधाकृष्णन को मिले वोट: 452
सुदर्शन रेड्डी को मिले वोट: 300
एनडीए का उम्मीदवार क्यों भारी पड़ा?
राधाकृष्णन को एनडीए के साथ-साथ कुछ क्रॉस वोटिंग का भी लाभ मिला। दक्षिण भारत से ताल्लुक रखने वाले राधाकृष्णन को उनकी सादगी और संगठन से जुड़ाव के लिए जाना जाता है।
क्या कहा नेताओं ने?
परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “राधाकृष्णन जी का अनुभव और सरलता लोकतंत्र को और मजबूत करेगी।”वहीं विपक्षी नेताओं ने हार को स्वीकारते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भरोसा जताया।
पृष्ठभूमि
राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनने से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। एनडीए ने उन्हें 19 अगस्त 2025 को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। INDIA ब्लॉक ने पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा था।
जीत पर सीएम साय ने दी बधाई
सीएम साय ने कहा सी.पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में, आपने समाज की जड़ों से उठकर राष्ट्र के उच्चतम संवैधानिक पद तक पहुँचने का गौरव प्राप्त किया है, आपका यह सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल है। आपके दूरदर्शी नेतृत्व और गहरे प्रशासनिक अनुभव न्याय, समानता और विकास के मूल्यों को नई ऊँचाइयों पर स्थापित करेंगे। वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के उत्थान के प्रति आपकी निष्ठा सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय प्रगति को और सुदृढ़ बनाएगी। यह सफलता आपके विश्वास, कड़ी मेहनत और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण का परिणाम है, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ और आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।




