छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर को मिलेगी यातायात की नई सौगात, सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर लिए गए बड़े फैसले

Raipur news – राजधानी रायपुर की सड़कों और यातायात व्यवस्था को नया स्वरूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें शहर के ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित यातायात को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में लिए गए अहम फैसले

  1. लाभांडी से सरोना और VIP रोड की सर्विस लेन चौड़ी की जाएगी
  2. जोरा–तेलीबांधा ओवरब्रिज पर VIP रोड से एंट्री–एग्जिट प्वाइंट बनेगा
  3. VIP रोड श्रीराम मंदिर और मठपुरैना स्कूल के पास पैदल यात्रियों के लिए फुटओवरब्रिज बनेगा
  4. अमलीडीह तालाब पर फ्लाईओवर आर्च ब्रिज, जिससे अमलीडीह सीधे VIP रोड से जुड़ेगा
  5. फाफाडीह–WRS–त्रिमूर्ति नगर के पास अंडरपास बनेगा
  6. कालीबाड़ी, सिद्धार्थ चौक और पचपेड़ी नाका तक फ्लाईओवर की कार्ययोजना बनेगी
  7. VIP रोड चौड़ीकरण और श्रीराम मंदिर से एयरपोर्ट तक सर्विस लेन को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा
  8. तेलघानी नाका के पास नया अंडरपास, जिससे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा
  9. भनपुरी–मोवा–कचना–जोरा तक नई सड़क का निर्माण होगा

जाने सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा

रायपुर तेजी से बढ़ती जनसंख्या और ट्रैफिक दबाव वाला शहर बन चुका है। यदि अभी से मजबूत यातायात संरचना तैयार नहीं की गई, तो आने वाले समय में यह समस्या गंभीर हो जाएगी। हमारी सरकार का संकल्प है कि रायपुर की सड़कों और यातायात व्यवस्था को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मिल सके

राजधानी के विकास की नई परियोजनाओं के पूरा होने से रायपुर का यातायात जाम से मुक्त होगा, लोगों को तेज और सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी तथा शहर का यातायात ढांचा आधुनिक रूप लेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button