छत्तीसगढ़राजनीति

बीजापुर के मरीजों से मिले दीपक बैज, कहा – दूसरा अंखफोड़वा कांड, गंभीर संक्रमण से रोशनी जाने का खतरा

रायपुर। बीजापुर जिले के 9 मरीजों में गंभीर आंख संक्रमण का मामला सामने आया है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के मेकाहारा में भर्ती इन सभी मरीजों से मिले और हालात को बेहद चिंताजनक बताया। इन मरीजों का पिछले महीने 24 तारीख को ऑपरेशन हुआ था,ऑपरेशन के अगले दिन से इन मरीजों की आंख की रोशनी कम हो गई थी,बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीजों को रायपुर रेफर किया गया।

मरीजों से मुलाकात के बाद दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोला। दीपक बैज ने कहा कि लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ सरकार की विफलता को उजागर करती हैं। उनके मुताबिक मरीज नकली दवा और भ्रष्टाचार के शिकार बने हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोगों की जिंदगी खतरे में है। बैज ने कहा कि मरीज डर और दर्द की स्थिति में हैं।

मुआवजा दें सरकार

दीपक बैज ने मांग की कि पीड़ितों को तत्काल मुआवजा दिया जाए और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार का सीधा नुकसान जनता उठा रही है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button