छत्तीसगढ़

सेवा पखवाड़ा, BJYM 21 को करेगा नमो युवा रन का आयोजन

रायपुर- भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने आज प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी 21 सितंबर को “नमो मैराथन” का आयोजन किया जाएगा। टिकरिहा ने कहा कि देशभर में नमो मैराथन के लिए चुने गए 100 शहरों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर का भी चयन हुआ है। रायपुर में मैराथन सुबह 7 बजे से तेलीबांधा तालाब से जयस्तंभ चौक तक आयोजित होगी। इसी तरह बिलासपुर में मैराथन का रूट मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल से नेहरू चौक तक रहेगा। टिकरिहा के मुताबिक युवा फॉर रन कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। गौरतलब है कि BJP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button