नक्सली संगठन में अब सिर्फ 10 CC मेंबर बचे, आंतरिक मतभेद से टूट रही ताकत : IG सुंदरराज पी

नारायणपुर – बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सली संगठन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नक्सली संगठन में सिर्फ 10 सेंट्रल पोलित ब्यूरो (CC) सदस्य ही सक्रिय बचे हैं। यह वही शीर्ष नेतृत्व है, जिसके आधार पर नक्सली संगठन की रणनीति और गतिविधियाँ तय होती थीं।
नक्सली संगठन में गहरे मतभेद
आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि संगठन के भीतर अब गंभीर आंतरिक मतभेद और अविश्वास की स्थिति बन चुकी है। इस कारण नक्सलियों की ताकत तेजी से कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा –“नक्सली संगठन में आपसी खींचतान इतनी बढ़ गई है कि अब नेतृत्व के ही खिलाफ साजिश रची जा रही है।”
आईजी ने दावा किया कि संगठन के भीतर ही सेंट्रल पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू को मारने की संभावना है। यह नक्सलियों के अंदरूनी संघर्ष की गहराई को दिखाता है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, शीर्ष नेतृत्व के बीच यह टकराव संगठन के टूटने की बड़ी वजह बन रहा है।
मुठभेड़ में ढेर दो इनामी नक्सली
हाल ही में हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया, जिन पर कुल 1.80 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और संगठन की अंदरूनी खींचतान ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है।




