छत्तीसगढ़

जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

CM साय की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल और ईडीसीआईएल के बीच एमओयू

रायपुर। जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में आज बगिया में जिला प्रशासन जशपुर, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य जिले के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और तकनीक आधारित शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

एमओयू पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर रोहित व्यास, एसईसीएल की ओर से जनरल मैनेजर सी. एम. वर्मा तथा ईडीसीआईएल की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सहरावत ने हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा को रोचक, प्रभावी और समावेशी बनाना आज की आवश्यकता है, ताकि ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के बच्चे भी शहरी क्षेत्रों के समान बेहतर शैक्षणिक संसाधनों से जुड़ सकें।

उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा से विद्यार्थियों में नवाचार, जिज्ञासा और तकनीकी दक्षता का विकास होगा, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बनेगा। मुख्यमंत्री ने इस पहल को शिक्षा क्षेत्र में एक दूरदर्शी कदम बताते हुए इसके सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया।एमओयू के तहत जशपुर जिले के चयनित शासकीय विद्यालयों में चरणबद्ध रूप से 206 इंटरएक्टिव पैनल स्थापित किए जाएंगे।

इन पैनलों के माध्यम से शिक्षक डिजिटल कंटेंट, वीडियो, प्रेजेंटेशन और ई-लर्निंग संसाधनों का उपयोग कर कक्षाओं को अधिक रोचक और प्रभावी बना सकेंगे। इसके साथ ही शिक्षकों को उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण तथा नियमित मेंटेनेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

इस परियोजना के लिए एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर रोहित व्यास ने एसईसीएल और ईडीसीआईएल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि इस पहल से जशपुर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button