बार में विवाद, बॉयफ्रेंड ने बियर बोतल से किया जानलेवा हमला, युवती की इलाज के दौरान मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के गीतानगर इलाके में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। बियर बार में हुए हमले में गंभीर रूप से घायल युवती वेदिका सागर की 23 दिन तक चले इलाज के बाद मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने युवती के कथित बॉयफ्रेंड टी. सुनील राव उर्फ शीनू (28) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
बार में विवाद, बियर बोतल से जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार, घटना 21 दिसंबर 2025 की है। वेदिका सागर अपने परिचित टी. सुनील राव उर्फ शीनू के साथ आजाद चौक क्षेत्र स्थित जिलेट बार गई थी। दोनों दोपहर करीब 3 बजे बार पहुंचे, जहां उन्होंने नॉनवेज भोजन और शराब ऑर्डर की। बार में लगे CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि भोजन के दौरान किसी बात को लेकर पहले युवती नाराज हुई और बोतल उठाकर वापस रख दी। इसके बाद आरोपी शीनू अचानक उग्र हो गया। उसने पहले वेदिका को थप्पड़ मारा और फिर गुस्से में आकर तीन बार बियर की बोतल से सिर पर वार किया। हमले में वेदिका की आंख और सिर गंभीर रूप से घायल हो गए।

चीख-पुकार के बीच भी नहीं रुका आरोपी
प्रत्यक्षदर्शी फुटेज के मुताबिक, जब वेदिका दर्द से चीखने लगी तो आरोपी ने उसके बाल खींचकर जमीन पर गिराया और दोबारा मारपीट की। हैरानी की बात यह है कि हमले के बाद आरोपी ने उसे गले लगाया और वहीं बैठकर शराब पीता रहा। पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है।
23 दिन बाद इलाज के दौरान मौत: घायल अवस्था में वेदिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 23 दिन तक इलाज चला। हालत में सुधार न होने पर अंततः इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों और मोहल्लेवासियों में आक्रोश फैल गया। थाने का घेराव, सख्त कार्रवाई की मांगघटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आजाद चौक थाना का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जांच जारी: पुलिस का कहना है कि विवाद की असली वजह क्या थी, इसकी जांच की जा रही है। CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहराई से पड़ताल जारी है।




