सुकमा में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि, सर्च ऑपरेशन जारी

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। थाना गोलापल्ली क्षेत्र अंतर्गत घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में DRG की टीम द्वारा नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर की सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग जारी है।
प्रारंभिक जानकार में इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे गए है, जबकि कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल से पिस्टल सहित अन्य हथियारों की बरामदगी की भी सूचना मिली है।
फिलहाल इलाके में अलर्ट जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियाँ स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।अभियान की समाप्ति के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा आधिकारिक पुष्टि एवं विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की संभावना है।




