
रायपुर – बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई के बाद सौम्या चौरसिया के पूर्व निज सचिव जयचंद कोसले को गिरफ्तार कर लिया है। जयचंद पर आरोप है कि उसने कोयला परिवहन और लेवी घोटाले में सक्रिय भूमिका निभाई और करीब 50 लाख रुपए की अवैध कमाई की।
गौरतलब है कि EOW ने रविवार को रायपुर समेत 10 जिलों में छापामार कार्रवाई की थी। कुछ टीमें जयचंद कोसले के रायपुर और जांजगीर के ठिकानों में दबिश दी। कोसले को जांच के दौरान हिरासत में लिया गया और बाद में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। EOW का दावा है कि जयचंद लंबे समय से जांच एजेंसी की निगरानी में था। जांच में कोसले के पास से बेहिसाब संपति का भी खुलासा हुआ है।
सौम्या चौरसिया से जुड़ा नाम
जयचंद कोसले पूर्व राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया का निज सचिव रह चुका है। सौम्या जब नगर निगम में अपर आयुक्त थी, तब कोसले उनका पीए था। बाद में सौम्या जब सीएम सचिवालय में आई तब उसने ही कोसले की नियुक्ति सीएम सचिवालय में करवाई। बताते है कि कोसले सौम्या चौरसिया के अवैध पैसों को निवेश करता था। और खुद भी हर महीने 50 लाख से अधिक की कमाई करता था।
कोर्ट में पेश, पुलिस रिमांड मांगी गई
गिरफ्तारी के बाद EOW की टीम ने जयचंद को रायपुर स्थित ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत में पेश करते हुए EOW ने आरोपी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन किया है, ताकि उससे पूछताछ की जा सके और पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
EXCLUSIVE:कांग्रेस का हर बूथ मजबूत अभियान, छत्तीसगढ़ की कांकेर सीट पर चलेगा अभियान


