कोरबा में वन अधिकार पत्र को लेकर किसानों का उग्र प्रदर्शन, तीन पीढ़ियों से काबिज भूमि पर खेती, फिर भी अधिकार पत्र से वंचित

कोरबा। कोरबा जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम रामपुर से सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वन अधिकार पत्र की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह पूरा मामला पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक से जुड़ा है।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि वे तीन पीढ़ियों से वन भूमि पर काबिज होकर खेती कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनका वन अधिकार पत्र नहीं बनाया गया। किसान काबिज भूमि पर धान सहित अन्य फसलों की पैदावार कर रहे हैं, इसके बावजूद वन अधिकार पत्र के अभाव में वे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय से वंचित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित फड़ प्रभारी द्वारा फर्जी वन अधिकार पत्र तैयार किए गए हैं, जिससे वास्तविक किसानों के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग किसानों ने प्रशासन से की।
सूचना मिलने पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की। अधिकारियों ने किसानों को न्यायोचित कार्रवाई और समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।




