
Raigarh News – रायगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गाँव का है। एक आदिवासी उरांव परिवार के घर से आ रही तेज बदबू और खून के धब्बों देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव दफनाने की आशंका गहराती जा रही है।
पुलिस ने बाड़ी में खुदाई कर निकाले शव
आशंका है कि पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की हत्या कर शवों को घर की बाड़ी में दफनाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ एसपी खुद मौके पर पहुंचे हैं। आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। फिलहाल गड्ढा खोदकर शव निकाल लिए गए है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



