
दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में आज GST अपील पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। भारत मंडपम में शाम 6 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस पोर्टल का शुभारम्भ करेंगी। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल होंगे।
GST 2.0 ने तोड़े रिकॉर्ड-चौधरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि GST 2.0 ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। हर सेक्टर में रिकॉर्ड स्तर पर खरीदी देखने को मिल रही है। खासतौर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है।
क्या है GST अपील पोर्टल?
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की इस पहल के तहत व्यापारियों और कंपनियों को GST संबंधित मामलों में अपील करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे अपील की प्रक्रिया तेज़, पारदर्शी और समयबद्ध होगी।
करदाता अब Form GST APL-01 के माध्यम से ऑनलाइन अपील दायर कर सकेंगे।
अपील दायर करने के लिए सामान्यतः आदेश मिलने की तारीख से 3 महीने का समय मिलेगा।
अपील पोर्टल से संबंधित दस्तावेज़ और हार्डकॉपी निर्धारित समय (आमतौर पर 7 दिन) के भीतर अपीलीय प्राधिकरण (Appellate Authority) को सौंपनी होगी।
यदि अपील की हार्डकॉपी समय पर जमा नहीं हुई तो अपील उसी तारीख से मानी जाएगी जिस दिन हार्डकॉपी सौंपी जाएगी।
पोर्टल पर अब waiver rejection orders (SPL-07 आदेश) के खिलाफ भी अपील करने की सुविधा दी गई है। पहले वापस ली गई अपील को भी अब restore करने का विकल्प मिलेगा।
आने वाले महीनों में GSTAT (Goods and Services Tax Appellate Tribunal) को भी सक्रिय किया जाएगा, जिससे अपील प्रक्रिया और सरल व तेज होगी।
करदाताओं को मिलेगा बड़ा लाभ
विशेषज्ञों का कहना है कि यह पोर्टल कारोबारियों और करदाताओं को राहत देने वाला साबित होगा। इससे अपील प्रणाली पूरी तरह डिजिटल और ट्रैकिंग योग्य होगी। अब व्यापारियों को अपील प्रक्रिया के लिए अनावश्यक दौड़भाग से मुक्ति मिलेगी और विवादों के निपटारे की गति बढ़ेगी।




