रायपुर में कल निकलेगी भव्य गणेश झांकी, सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता इंतज़ाम

रायपुर – राजधानी रायपुर में इस बार भी गणेश विसर्जन की भव्य झांकी 8 सितंबर की रात निकलेगी। परंपरा के अनुसार यह शोभायात्रा पुराने निर्धारित मार्ग से होकर गुज़रेगी और महादेव घाट पर गणपति बप्पा का विसर्जन होगा।
झांकी का निर्धारित रूट
तेलघानी नाका → राठौर चौक → गुरूनानक चौक →एमजी रोड → शारदा चौक → जयस्तंभ चौकमालवीय रोड → सदर बाजार → कंकालीपारा →पुरानी बस्ती → लाखेनगर → सुंदर नगररायपुरा अंडरब्रिज → महादेव घाट
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
पुलिस ने 1,000 जवानों की तैनाती का ऐलान किया है।पूरे मार्ग पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भीड़ में तैनात रहेंगे ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।प्रशासन ने साफ कहा है कि डीजे और पटाखों पर रोक रहेगी।
रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि विसर्जन यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी इंतज़ाम कर लिए गए हैं।
ट्रैफिक डायवर्जन प्लान झांकी के दिन रात 8 बजे से झांकी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं
1️⃣ रायपुरा से अमलेश्वर जाने वाले वाहन → भाठागांव-खारून पुल होकर जाएंगे।
2️⃣ तेलीबांधा-शास्त्री चौक से टाटीबंध जाने वाले वाहन → कालीबाड़ी-पचपेड़ी नाका-रिंग रोड से जाएंगे।
3️⃣ खमतराई-फाफाडीह से आने वाले वाहन → रिंग रोड-02 से होकर जाएंगे।
4️⃣ धमतरी रोड से स्टेशन/मेकाहारा जाने वाले वाहन → कालीबाड़ी-शास्त्री चौक मार्ग से जाएंगे।
प्रशासन ने इस बार गणेश विसर्जन झांकी को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर ली है। श्रद्धालु और शहरवासी बिना किसी अव्यवस्था के भव्य आयोजन का आनंद ले सकें, इसके लिए पुलिस और ट्रैफिक विभाग अलर्ट मोड पर है।



