रायपुर में ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा: पौराणिक झांकियों संग आधुनिक परिदृश्य, मुख्यमंत्री साय ने किया अभिनंदन

रायपुर – राजधानी रायपुर की सड़कों पर सोमवार देर रात गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। विविध पौराणिक प्रसंगों और आधुनिक घटनाओं पर आधारित सुसज्जित झांकियों ने न सिर्फ शहरवासियों बल्कि आसपास से आए हजारों श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। जयस्तंभ चौक से लेकर महादेव घाट तक शहर श्रद्धा और उत्साह से सराबोर रहा। मुख्यमंत्री शामिल हुए ऐतिहासिक परंपरा मेंमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देर रात जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित स्वागत मंच पर पहुंचे और ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न झांकियों का अभिनंदन करते हुए कहा, “रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी ऐतिहासिक परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। विघ्नहर्ता श्री गणेश से मैं छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूँ।” मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति का आभार भी व्यक्त किया।
झांकियों में दिखा परंपरा और आधुनिकता का संगम
इस वर्ष भी झांकियों को विविध विषयों पर सजाया गया।पौराणिक कथाओं पर आधारित झांकियों के साथ ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान जैसे आधुनिक परिदृश्यों ने दर्शकों को आकर्षित किया। रायपुर की सड़कों पर झांकी के रूप में राफेल विमान का दृश्य लोगों के बीच खास चर्चा का विषय रहा। एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान दिखाई दिए, जिसने स्थानीय संस्कृति को जीवंत कर दिया।
शहर में उमड़ा जनसैलाब: रात 8 बजे से शुरू हुई यात्रा शारदा चौक से होकर तेलघानी नाका, राठौर चौक, तात्यापारा, सदर बाजार, पुरानी बस्ती और अन्य मार्गों से गुजरते हुए महादेव घाट तक पहुंची। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने झांकियों का स्वागत किया। भीड़ का आलम यह था कि रायपुर की गलियां देर रात तक “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंजती रहीं।




