छत्तीसगढ़

सीएम ने दोहराया मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, नया रायपुर में हुई यूनिफाइड कमांड की बैठक

Unified command meeting: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे और प्रभावित इलाकों के विकास को लेकर आज नया रायपुर के सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की अहम बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में आईटीबीपी, सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस समेत अन्य केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करने की विस्तृत रणनीति पर चर्चा होगी।

बैठक के मुख्य बिंदु

नक्सल विरोधी अभियानों की नई रणनीति और समन्वय

आधुनिक तकनीक और इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत बनाने पर जोर

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की योजना

स्थानीय युवाओं को रोज़गार और प्रशिक्षण से जोड़ने पर विचार

Screenshot 20250906 162244मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बैठक को लेकर जानकारी दी कि आज की बैठक में 2 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई है. नक्सलवाद के खिलाफ जो लड़ी जा रही लड़ाई को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई कि किस तरह से लोगों का विश्वास जीतना है. गांव-गांव तक विकास पहुंचाने को लेकर वृस्तित चर्चा हुई है. सीएम ने दोहराया कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. संकल्प अवश्य पूरा होगा. सुरक्षा बल के जवान बहुत मुश्तैदी से लड़ाई लड़ रहे हैं।


cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button