
सोशल मीडिया में वीरेंद्र तोमर के समर्थन में पुलिस अफसरों को धमकाया था
रायपुर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत आज शाम मौदहापारा थाने पहुंचा। कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद औपचारिकता पूरी करने के लिए वह थाने पहुँचे, जहां उनके खिलाफ दर्ज अपराधों के संबंध में प्रक्रिया पूरी की गई।
शेखावत के खिलाफ मौदहापारा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। राज शेखावत पर आरोप है कि वह सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और अपहरण जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किए गए आरोपी वीरेंद्र तोमर के समर्थन में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वीरेंद्र तोमर पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली सहित कई संगीन अपराधों में FIR दर्ज है।
शेखावत के थाने पहुंचने के दौरान बड़ी संख्या में करणी सेना कार्यकर्ता मौजूद है,लिहाजा सुरक्षा के लिए थाने के बाहर फोर्स तैनात की गई है। साथ ही 1 ASP, 2 CSP और 5 थाने के TI पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुवे है।



