छत्तीसगढ़: राशन कार्ड से बाहर होंगे टैक्सपेयर्स और बड़े ज़मीनदार

अब तक 1.93 लाख नाम कटे, 53 हजार और होंगे निरस्त
रायपुर – छत्तीसगढ़ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग प्रदेशभर में राशन कार्ड धारकों की बड़ी छंटनी कर रहा है। विभाग ने 46 लाख से ज्यादा संदिग्ध सदस्यों का भौतिक सत्यापन शुरू किया है। जांच में सामने आया कि कई कार्डधारकों के सदस्य अब जीवित ही नहीं हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग प्रदेश छोड़कर बाहर बस चुके हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 53,234 सदस्यों के नाम राशन कार्ड से हटाने की तैयारी है, जिनमें केवल रायपुर जिले से ही 9,233 लोग शामिल हैं। इससे पहले भी विभाग 1 लाख 93 हजार 67 सदस्यों के नाम निरस्त कर चुका है। इनमें रायपुर के ही 19,574 नाम शामिल थे। भौतिक सत्यापन में पाया गया कि इन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी या वे अब प्रदेश में निवास नहीं कर रहे।
आय और संपत्ति पर भी होगी कार्रवाई
अगले चरण में विभाग उन राशनकार्डधारकों पर कार्रवाई की जाएगी, जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपए से ज्यादा है, जो इनकम टैक्स जमा करते हैं, या जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है। इन शर्तों वाले लोगों के नाम भी राशन कार्ड से काटे जाएंगे।
दरअसल, केंद्र सरकार ने उचित मूल्य दुकान के कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया था। लेकिन 46 लाख से ज्यादा सदस्य इसका पालन नहीं कर पाए और संदिग्ध सूची में आ गए। इसके बावजूद उनके नाम पर हर महीने खाद्यान्न उठाया जा रहा था। अब विभाग इस गड़बड़ी पर सख्ती से रोक लगा रहा है।



