Korba Breaking News: संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की कार्रवाई, 5 महिलाएं और 3 युवक हिरासत में

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डिंगापुर और रामपुर इलाके में एक मकान में लंबे समय से चल रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर बस्तीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 महिलाओं और 3 युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया।
घटना वार्ड नंबर 36 की है, जहां क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि उक्त मकान में लंबे समय से आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित हो रही थीं। इससे आसपास का माहौल लगातार बिगड़ रहा था और आए दिन विवाद की स्थिति बन रही थी।
बस्तीवासियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
बस्ती के लोग बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाना पहुंचे और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि क्षेत्र से बच्चे स्कूल आते-जाते हैं, ऐसे में इस तरह की गतिविधियों से सामाजिक माहौल पर बुरा असर पड़ रहा है।
पार्षद का आरोप: वार्ड के पार्षद अजय गोड ने बताया कि वार्ड में काफी समय से कुछ युवतियों द्वारा संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कई बार विवाद की स्थिति भी बनी, जिससे आम नागरिक परेशान थे। आखिरकार मजबूर होकर पुलिस को सूचना दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि बस्तीवासियों की शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 5 महिलाएं व 3 युवक को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।




