गरियाबंद अश्लील डांस मामले में बड़ी कार्रवाई, SDM तुलसीदास मरकाम निलंबित

गरियाबंद। देवभोग क्षेत्र में ओपेरा कार्यक्रम की आड़ में कराए गए अश्लील डांस के मामले में सरकार कड़ा कदम उठाते हुए मैनपुर SDM को निलंबित कर दिया है। इस मामले में महादेव कावरे कमिश्नर, ने अपर कलेक्टर द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की है। निलंबित अधिकारी मैनपुर SDM तुलसीदास मरकाम पर आरोप है कि उन्होंने जिस कार्यक्रम को सांस्कृतिक ओपेरा के रूप में अनुमति दी थी, उसी मंच पर खुलेआम अश्लील नृत्य कराया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, देवभोग इलाके में एक ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसकी अनुमति मैनपुर SDM द्वारा दी गई थी। कार्यक्रम में ओडिशा से आई महिला डांसरों ने मंच पर अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया। यह आयोजन सार्वजनिक स्थल पर हो रहा था, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान न तो निर्धारित नियमों का पालन किया गया और न ही किसी प्रकार की प्रशासनिक निगरानी देखने को मिली।
वायरल वीडियो बना कार्रवाई की वजह: मामले ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में तुलसीदास मरकाम मंच के बिल्कुल पास खड़े दिखाई दे रहे हैं।अश्लील डांस का आनंद लेते नजर आते हैं। मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दिखते हैं। कलाकारों पर नोट उड़ाते हुए कैमरे में कैद होते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। अपर कलेक्टर स्तर की जांच में प्रथम दृष्टया गंभीर लापरवाही और पद की गरिमा के खिलाफ आचरण की पुष्टि हुई, जिसके बाद कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से SDM को निलंबित करने का आदेश जारी किया
इस कार्रवाई को प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारियों ने साफ किया है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में अश्लीलता, अनुशासनहीनता और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। मामले में आगे विभागीय जांच और कानूनी कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।



