छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अधिकारियों के विभाग बदले, शिखा राजपूत सचिव निर्वाचन आयोग बनाई गई

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रशासनिक कामकाज को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज 13 IAS अधिकारियों के व्यापक तबादले एवं पदस्थापना आदेश जारी किए। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कई अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं तथा कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। IAS शिखा राजपूत सचिव राज्य निर्वाचन आयोग पदस्थ की गई। इसी तरह डॉ.प्रियंका शुक्ला आयुक्त समग्र शिक्षा के साथ प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं

डॉ. रेणुका श्रीवास्तव (IAS 2019)उप सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए आगामी आदेश तक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर पदस्थ

रीता यादव (IAS 2019)अपर कलेक्टर, धमतरी को आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पद पर पदस्थ किया गया।

लोकेश कुमार (IAS 2019)उप सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा श्रम विभाग को आगामी आदेश तक संचालक, उद्योग के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यालय अधिकारी, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। यह पद भी वरिष्ठ वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया

पदुम सिंह एलमा (IAS 2012)प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ बेवरेज कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार के कार्यभार ग्रहण करने पर पद वरिष्ठ वेतनमान के समकक्ष माना जाएगा

संजीव कुमार झा (IAS 2011) संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर पदस्थ करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

जितेन्द्र कुमार शुक्ला (IAS 2012)मिशन संचालक, जल जीवन मिशन को संचालक, मार्कफेड के पद पर पदस्थ करते हुए जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार जारी रहेगा

रितेश अग्रवाल (IAS 2012)प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन रायपुर को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

इफ्फत आरा (IAS 2012) विशेष सचिव राजस्व के पद पर पदस्थ करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

सन्तन देवी जांगड़े (IAS 2016)संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को आयुक्त, आयुष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

सुखनाथ अहिरवार (IAS 2016) सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग तथा संयुक्त सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को संचालन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button