
रायपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में रसायन और उर्वरक संबंधी संसदीय स्थायी समिति(2025-26) की पहली बैठक में भाग लिया। बैठक में देश में रसायन एवं उर्वरक क्षेत्र को सशक्त बनाने, किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा उद्योगों की उत्पादकता और सुरक्षा को बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि भारत के कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए उर्वरक उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और पर्यावरण अनुकूल तकनीक को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर नीति सुधार, निवेश वृद्धि और नई शोध योजनाओं को गति देने के सुझाव प्रस्तुत किए।
उन्होंने विश्वास जताया कि समिति के माध्यम से ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे देश के किसान सशक्त होंगे और रसायन-उर्वरक उद्योग आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में योगदान देगा।




