नवा रायपुर अटल नगर बनी नई तहसील, 39 गांव शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए नवा रायपुर अटल नगर को नई तहसील के रूप में गठित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह आदेश राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित किया गया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, रायपुर जिले की वर्तमान तहसीलों – रायपुर, मंदिर हसौद, गोबरा नवापारा और अभनपुर—के अंतर्गत आने वाले कुल 39 गांवों को अलग कर नवा रायपुर अटल नगर तहसील में शामिल किया गया है। इस निर्णय से क्षेत्रीय प्रशासन को नई संरचना मिलेगी और नागरिकों को राजस्व संबंधी सेवाएं अधिक सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी।
सीमाएं भी तय: नई तहसील की भौगोलिक सीमाएं भी निर्धारित कर दी गई हैं—
उत्तर: मंदिर हसौद,
दक्षिण: अभनपुर,
पूर्व: गोबरा नवापारा,
पश्चिम: रायपुर
सरकार ने अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से सात कार्यदिवस के भीतर दावा और आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर भी दिया है। आपत्तियां संयुक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर में प्रस्तुत की जा सकती हैं।
प्रशासनिक लाभसरकारी सूत्रों के अनुसार, नई तहसील के गठन से नवा रायपुर क्षेत्र में राजस्व प्रबंधन, भूमि रिकॉर्ड, नामांतरण, सीमांकन और अन्य प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी, साथ ही नागरिकों को दूर-दराज की तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।यह फैसला नवा रायपुर अटल नगर को एक सशक्त प्रशासनिक इकाई के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





