छत्तीसगढ़

अब छत्तीसगढ़ में हर साल 10,000 युवा सीखेंगे आधुनिक तकनीक

CM साय ने गुजरात के NAMTECH कॉलेज का किया दौरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज गुजरात के गांधीनगर स्थित NAMTECH (New A Maker’s Institute of Technology) का दौरा किया। यह संस्थान मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा पद्धति के लिए प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री मोदी की पवित्र भूमि है, जिसने देश को विकास, आत्मनिर्भरता और नवाचार का संदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी इसी तर्ज पर ऐसे संस्थान विकसित किए जाएंगे, जहाँ युवाओं को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों का प्रशिक्षण मिल सके। मुख्यमंत्री ने कॉलेज परिसर का भ्रमण कर वहाँ की आधुनिक प्रयोगशालाओं और तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत करते हुए जाना कि वे किस प्रकार प्रोजेक्ट्स और मशीनों पर कार्य करके व्यावहारिक ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार, तकनीकी ज्ञान और उद्योगों से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसके तहत राज्य के आईटीआई कॉलेजों में व्यापक सुधार किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि अब कॉलेजों में डिजिटल ट्रेनिंग लैब्स और आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे छात्र केवल सैद्धांतिक नहीं बल्कि वास्तविक कार्य कौशल भी विकसित कर सकें।

NAMTECH कॉलेज प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में उन्होंने कॉलेजों के बीच नेटवर्क मॉडल विकसित किया है, जिसके तहत एक कॉलेज में विकसित नई तकनीक का प्रशिक्षण अन्य कॉलेजों तक पहुँचाया जाता है।

कॉलेज प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ में भी इस मॉडल को लागू करने में सहयोग का प्रस्ताव दिया है।इस मॉडल के लागू होने से हर वर्ष लगभग 10,000 युवा छत्तीसगढ़ में आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इससे छात्रों को उद्योगों में सीधे काम करने का अवसर मिलेगा और राज्य के युवाओं की रोजगार क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। हमारे युवा ही छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताक़त हैं, जो नई सोच और तकनीक के साथ विकसित भारत के निर्माण में योगदान देंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव एस. भारतीदासन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button