छत्तीसगढ़
धनतेरस पर CM साय ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, स्वदेशी वस्तु अपनाने की अपील

रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जारी संदेश में कहा मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से सभी के जीवन में खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि आए, यही मेरी मंगलकामना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष धनतेरस केवल आरोग्य का ही नहीं, बल्कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के उत्सव का भी प्रतीक है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस धनतेरस, आइए हम सब मिलकर संकल्प लें स्वदेशी अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ का दीप जलाएं।




