छत्तीसगढ़

वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला टीम की फिजियोथेरेपिस्ट ने CM साय से की मुलाकात

CM बोले छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में कर रही हैं कमाल

रायपुर। विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को सम्मानित करते हुए कहा कि आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है। महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप अभियान में आपके योगदान से पूरे प्रदेश को गर्व महसूस हुआ है। मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की।

आकांक्षा ने कहा छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। यहां की शिक्षा और संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी। उन्होंने बताया कि यद्यपि वे मैदान पर नहीं खेलीं, लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और मानसिक मजबूती बनाए रखने की जिम्मेदारी उनकी रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल अलंकरण सम्मान पुनः शुरू कर रही है और ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे आयोजनों के माध्यम से सुदूर अंचलों की प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है।

फिटनेस पर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा

हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हैं। संतुलित आहार, योग और नियमित दिनचर्या ही फिट रहने का मेरा मंत्र है।”आकांक्षा ने भी कहा कि नियमित दिनचर्या, संयमित खानपान और योग यही फिटनेस का असली मंत्र है।

दुर्ग में जन्मी और रायपुर में पली-बढ़ी आकांक्षा का पैतृक गांव कवर्धा है। उन्होंने 2019 में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम के साथ बतौर फिजियोथेरेपिस्ट करियर की शुरुआत की और 2022 में भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप अभियान में शामिल हुईं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button