पीएम मोदी LIVE: छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ,खुली जीप में मंच तक पहुंचे पीएम,लोगों का किया अभिवादन, 14,260 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर के श्याम प्रसाद मुखर्जी मेला स्थल पहुंच चुके है। पीएम कार्यक्रम में खुली जीप में मंच तक पहुंचे।इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों और कार्यकताओं का अभिवादन किया। पीएम मोदी ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को ₹14,260 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
5 दिनों तक चलेगा रजत महोत्सव: नवा रायपुर बनेगा सांस्कृतिक केंद्र
रायपुर के श्याम प्रसाद मुखर्जी स्थल में 1 से 5 नवंबर तक रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।यहां केंद्र और राज्य सरकार की विकास उपलब्धियों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और छत्तीसगढ़ मॉडल ऑफ डेवलपमेंट को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके साथ ही दर्शकों के लिए फूड एंड फन पार्क, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट स्टॉल्स, और लोक संस्कृति प्रदर्शनियाँ भी आकर्षण का केंद्र हैं।
राज्योत्सव में बॉलीवुड सितारों का जलवा
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में प्रतिदिन बॉलीवुड और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
1 नवंबर: बाबा हंसराज रघुवंशी अपने भक्ति गीतों से राज्योत्सव का आगाज़ करेंगे।
2 नवंबर: भूमि त्रिवेदी अपने सुमधुर गीतों से समां बाँधेंगी।
3 नवंबर: सिंगर आदित्य नारायण अपनी ऊर्जा से मंच को झूमाएंगे।
4 नवंबर: अंकित तिवारी अपने बैंड के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
5 नवंबर: कैलाश खेर और कैलासा रॉक बैंड राज्योत्सव के समापन समारोह में प्रस्तुति देंगे।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय लोक कलाकारों की भी रोज़ाना प्रस्तुतियाँ होंगी, जिनमें पंथी नृत्य, करमा, सुआ, और ढोल नगाड़ों की धुनें शामिल हैं।
5 नवंबर को भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण टीम’ का प्रदर्शन
राज्योत्सव के अंतिम दिन 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण टीम’ अपनी शानदार हवाई कलाबाज़ी से देश की शौर्य और पराक्रम की मिसाल पेश करेगी। नवा रायपुर का आसमान उस दिन गर्व और देशभक्ति के रंगों से रंग जाएगा।




