छत्तीसगढ़

नई विधानसभा के लोकार्पण पर पीएम मोदी बोले – यह सिर्फ एक इमारत का लोकार्पण नहीं, जनगौरव का उत्सव है, छत्तीसगढ़ मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। यह पल प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया।

इस अवसर पर मंच पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत मौजूद रहे।

पीएम मोदी का संबोधन – यह केवल एक इमारत का समारोह नहीं, जनगौरव का उत्सव है

IMG 20251101 142222लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ से मेरा गहरा नाता रहा है। मैंने लंबे समय तक यहां कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। मैं छत्तीसगढ़ में हर परिवर्तन का साक्षी रहा हूं। आज जब राज्य 25 वर्ष का हो गया है, तो इस क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य मुझे मिला है। उन्होंने आगे कहा मैं नवीन विधानसभा के लिए सरकार को बधाई देता हूं। 2025 का यह वर्ष अमृत वर्ष भी है। मैं इस अंचल के पुरखों और उन विभूतियों को नमन करता हूं, जिन्होंने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह केवल एक इमारत का समारोह नहीं, बल्कि जनगौरव का उत्सव है। आज छत्तीसगढ़ अपने स्वप्नों के नए शिखर पर खड़ा है। इस मौके पर मैं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को पृथक राज्य की सौगात दी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बोले – लोकतांत्रिक मूल्यों का नया केंद्र बनेगा यह भवन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री के करकमलों से विधानसभा भवन का लोकार्पण हुआ, यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। पीएम मोदी सदैव लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक और विशिष्ट वास्तुकला से निर्मित यह नया विधानसभा भवन राज्य की समृद्धि और खुशहाली के नए आयाम तय करेगा। यह भवन लोकतांत्रिक संवाद, मर्यादा और परंपराओं को और मजबूती देगा।

डॉ. रमन सिंह बोले — आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में रहेगा अंकित

IMG 20251101 142643विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक विधानसभा भवन का लोकार्पण हो रहा है। मैं ऐसे प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण कराया, धारा 370 हटाई और गरीबों को आवास व भोजन की गारंटी दी। निर्माण से लेकर जवान तक, विकास से लेकर विधान तक सब कुछ आज ऐतिहासिक है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा

IMG 20251101 142243आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। छत्तीसगढ़ की विधानसभा सदैव जनता और सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करती रही है, नया भवन इस संबंध को और मजबूत करेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button