पीएम मोदी LIVE: ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में हुए शामिल,शांति शिखर का किया लोकार्पण

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब नवा रायपुर स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के “शांति शिखर” केंद्र पहुंच गए हैं। पीएम ने शांति शिखर नवीन परिसर का लोकार्पण कर इसे देश की जनता के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद हैं।
आध्यात्मिकता और मानवता का संदेश
“शांति शिखर” केंद्र को आध्यात्मिक शिक्षा, योग और मेडिटेशन के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।प्रधानमंत्री मोदी ने यहां “शांति और मानवता के मार्ग पर चलने” का संदेश दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी बहनें, साधक और आमजन उपस्थित हैं।
दिल की बात’ कार्यक्रम के बाद पहुंचे शांति शिखर
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने जन्मजात हृदय रोगों से स्वस्थ हुए 2500 बच्चों से बातचीत की थी।अब प्रधानमंत्री मोदी आगे नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन पहुंचेंगे, जहां वे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और नए विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे।
आगे राज्योत्सव और विकास योजनाओं का शुभारंभ
अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव रजत महोत्सव समारोह में शामिल होंगे और 14,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।



