
रायपुर। कर्नाटक और गोवा में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी DGP/IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा की जानकारी X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा—“कर्नाटक और गोवा के दो बहुत ही विशेष कार्यक्रमों के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचा हूं। रायपुर में आयोजित DGP/IGP कॉन्फ्रेंस में भाग लूंगा। देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के तरीकों पर शीर्ष अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श होगा।”
राष्ट्रीय सुरक्षा पर उच्च स्तरीय रणनीति बन रही
रायपुर में चल रही DGP/IGP कॉन्फ्रेंस में देशभर के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारीभाग ले रहे हैं।सम्मेलन के दौरान आतंकवाद, नक्सलवाद, साइबर अपराध, संगठित अपराध और सीमा सुरक्षा सहित कई विषयों पर चर्चा हो रही है।
तीन दिनों तक चलेगी कॉन्फ्रेंस
नवा रायपुर स्थित IIM में आयोजित यह कॉन्फ्रेंस तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें भारत की सुरक्षा रणनीति, भविष्य की चुनौतियाँ और तकनीक आधारित पुलिसिंग पर विशेष सत्र होंगे।




