अमरजीत भगत से माइक छीना,बीजेपी ने कंसा तंज, CM साय बोले- कांग्रेस उल- जुलूल हरकत कर रही

बिलासपुर – कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत मंगलवार को बिलासपुर में आयोजित सभा में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से मंच पर ही माइक छीन लिया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी मौजूद थे। बीजेपी ने इसे आदिवासी समाज का अपमान बताया है।
क्या हुआ मंच पर
सभा में जब अमरजीत भगत भाषण दे रहे थे, तभी अचानक उनसे माइक ले लिया गया। वे अपनी बात पूरी नहीं कर सके,और इससे भगत असहज हो गए।
बीजेपी ने कंसा तंज
घटना पर बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी ने लिखा “कांग्रेसी अपनी नाव खुद ही छेद देते हैं। अमरजीत भगत लोकतंत्र पर हमला करने की तैयारी में थे, लेकिन मंच पर आते ही सचिन पायलट ने उनकी बोलती बंद करा दी। यही है कांग्रेस का असली टैलेंट – विरोधियों से पहले अपने ही नेताओं को धराशायी कर देना।
CM साय का बयान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस कुछ भी उल-जुलूल हरकत कर रही है। कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में मुद्दा विहीन हो चुकी है।”
बड़ा कार्यक्रम, बड़ा विवाद
गौरतलब है कि बिलासपुर में यह बड़ा आयोजन कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत किया था। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। मगर मंच पर हुई यह घटना अब राजनीतिक तकरार का नया मुद्दा बन गई है।
अमरजीत भगत ने वायरल वीडियो पर कहा
BJP द्वारा आदिवासियों का अपमान बताए जाने पर खुद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को छत्तीसगढ़ का ज्ञान नहीं है। छोटी मोटी बातें दरकिनार की जाती है। बीजेपी को यह अपमान लगता है तो मेरे लिए सम्मान समारोह करें ।बीजेपी माला पहनकर मेरा सम्मान करें।




