देश

पीएम मोदी ने पंजाब,हिमाचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कहा – केंद्र सरकार हर कदम पर साथ खड़ी है

नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर से एरियल सर्वे कर हालात का जायजा लिया और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की। पीएम मोदी ने कहा कि “केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।”

प्रभावितों से संवाद, राहत कार्यों की समीक्षा

पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में एरियल सर्वे करने के बाद पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे। यहाँ उन्होंने स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों से बातचीत की। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हर ज़रूरत पर तुरंत कदम उठाएगी।

पंजाब में भारी तबाही

पंजाब में अगस्त से जारी बाढ़ की स्थिति ने 1,400 से अधिक गांवों को प्रभावित किया है। करीब 3.5 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए और 2.5 लाख एकड़ से ज्यादा फसल जलमग्न हो गई है। अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई जिलों में मकान, सड़कें और पुल बह गए हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

मुख्यमंत्री और विपक्ष की मांगें: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो फिलहाल अस्वस्थ हैं, ने प्रधानमंत्री के दौरे का स्वागत करते हुए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने किसानों को ₹50,000 प्रति एकड़ मुआवजा, मृतक परिवारों को ₹10 लाख और पशु हानि पर ₹1 लाख देने का प्रस्ताव रखा है।आप (AAP) ने केंद्र पर ‘फ्लड टूरिज़्म’ का आरोप लगाते हुए ₹20,000 करोड़ का राहत पैकेज तुरंत जारी करने की मांग की है।

केंद्र का आश्वासन

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “लोगों की तकलीफ कम करना और उनका जीवन सामान्य करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button