झीरम कांड पर नड्डा के बयान से सियासी तूफान, भूपेश बोले- नक्सलियों से गठजोड़ BJP का, हमारे नेता हुए शहीद

रायपुर। झीरम घाटी हमले को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान झीरम में नक्सली कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे, पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा पलटवार किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि नड्डा जी अब नींद से जागे हैं, लेकिन उन्हें यह पता है या नहीं कि नक्सली भाजपा नेताओं से हफ्ता वसूली करने जाया करते थे।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम कांड को लेकर भाजपा लगातार तथ्यहीन आरोप लगाकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मोहला-मानपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जिस भाजपा नेता की नक्सलियों ने हत्या की थी, उसकी पत्नी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कहा था कि अगर समय पर पैसा भिजवा दिया गया होता, तो आज उसका पति जिंदा होता। यह बयान इस बात का संकेत है कि नक्सलियों से सांठ-गांठ किसकी थी।
भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में कहा कि नक्सलियों से गठजोड़ तुम्हारा रहा है और हमारे नेता मारे गए। उन्होंने दोहराया कि झीरम घाटी हमला कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक राजनीतिक और आपराधिक साजिश थी। उन्होंने सवाल उठाया कि इस घटना से आखिर फायदा किसे हुआ और उस समय सरकार किसकी बनी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झीरम हमले में कांग्रेस की पहली पंक्ति के नेता शहीद हुए, जिनमें प्रदेश नेतृत्व शामिल था। उन्होंने भाजपा से अपील की कि वह झीरम कांड पर राजनीति करने के बजाय सच्चाई सामने लाए और शहीद नेताओं के सम्मान में बयानबाजी बंद करे।



