पीएम के दौरे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, 31 अक्टूबर की शाम आयेंगे

रायपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर आज विधानसभा में उच्च स्तरीय बैठक हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, दोनों उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित प्रदेश के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आला अधिकारियों के साथ बनीं कार्ययोजना
बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, कई विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। सुरक्षा, यातायात, मंच प्रबंधन और जनता की भागीदारी जैसे बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम मोदी के दौरे में किसी भी तरह की कमी न रहे।
31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आएंगे और दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश में रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर और नया रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इस साल राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है।
नवीन विधानसभा भवन और वीर नारायण सिंह संग्रहालय का लोकार्पण
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान नया रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का भी उद्घाटन कर सकते है। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा और वीर शहीदों के बलिदान को नई पहचान देगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में छत्तीसगढ़ को बुनियादी ढांचे, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी कई सौगातें मिलने की उम्मीद है।
बैठक के बाद सीएम साय और डॉ.रमन सिंह ने कहा
आज विधानसभा परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। नया विधानसभा भवन बनकर तैयार है, इसका लोकार्पण 1 तारीख को होगा, पीएम आ रहे है। तैयारी में क्या-क्या कार्यक्रम होगा। उस पर बातें हुई। इस दौरान यहां मंचीय कार्यक्रम होगा, वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा। 1 नवंबर को ही 11 से 12 बजे के बीच विधानसभा भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम होगा।




