छत्तीसगढ़

चिकित्सा शिक्षा विभाग में 125 सहायक प्राध्यापक पदों पर सीधी भर्ती, PSC ने जारी किया विज्ञापन

रायपुर। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने और मेडिकल शिक्षा को उच्च गुणवत्ता प्रदान करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राज्य के 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के 35 विभिन्न विभागों में 125 सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है। सरकार द्वारा स्वीकृत इन पदों में पैथोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी, बालरोग, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया, गायनेकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी सहित मेडिकल शिक्षा के प्रमुख विषय शामिल हैं।

लंबे समय से रिक्त पड़े इन पदों के भरने से मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी।ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक PSC की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकेंगे।

रिक्तियों में 45 अनारक्षित, 21 अनुसूचित जाति, 43 अनुसूचित जनजाति और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अवसर प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस निर्णय को मेडिकल शिक्षा को नई ऊँचाई देने वाला ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख रही है और यह भर्ती भविष्य के डॉक्टरों को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि बड़े पैमाने पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति से शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी और अस्पतालों में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। सरकार का यह निर्णय छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य प्रणाली को नई दिशा देने के साथ ही आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button