
बलौदाबाजार। जिले के चारोटी गांव में युवती की अधजली लाश मिलने के मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के एक्स बॉयफ्रेंड ने की जो एक साइको किलर प्रवृत्ति का है। आरोपी ने पहले युवती पर चाकू और डंडे से हमला किया, फिर उसकी लाश को पैरावट में डालकर आग के हवाले कर दिया ताकि पहचान मिटाई जा सके।
पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विकृत प्रवृत्ति का है। उसे महिलाओं के कपड़े पहनने का शौक है और वह इंस्टाग्राम पर महिलाओं के नाम से 19 फर्जी अकाउंट चलाता था।
चारोटी गांव, कोतवाली थाना क्षेत्र ग्रामीणों ने पैरावट में अधजली लाश देख पुलिस को सूचना दी। जांच में तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है हत्या के पीछे निजी विवाद की बात सामने आई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासों की संभावना है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।



