छत्तीसगढ़

गुणवत्ता और मानक ही आत्मनिर्भर भारत की पहचान – CM साय

विश्व मानक दिवस पर CM ने दिलाई गुणवत्ता शपथ, कहा- पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकार सर्वोपरि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में मानकों का पालन पारदर्शिता, गुणवत्ता और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए अनिवार्य है। वे राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मानक दिवस पर आयोजित मानक महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों को गुणवत्ता शपथ दिलाते हुए मानकीकृत उत्पादों को बढ़ावा देने और बीआईएस के प्रयासों में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीआईएस का हॉलमार्क अब उपभोक्ता भरोसे का प्रतीक बन चुका है और नकली व मिलावटी उत्पादों पर रोक लगाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीआईएस द्वारा अब तक करीब 22 हजार वस्तुओं को मानक चिन्ह प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के बीच मानक चिन्हों के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरी है ताकि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा — “गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की वास्तविक पहचान है।”कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि मानकीकरण उपभोक्ताओं को सजग और सशक्त बनाने का माध्यम है। वहीं, बीआईएस रायपुर के निदेशक श्री एस. के. गुप्ता ने कहा कि हर मानक उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा को समर्पित है और संस्था वैश्विक गुणवत्ता मानकों को अपनाने की दिशा में काम कर रही है।

मुख्यमंत्री साय ने मानक महोत्सव में बीआईएस और अन्य संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। सिपेट रायपुर ने युवाओं को दी जा रही गुणवत्ता प्रशिक्षण और तकनीकी परामर्श की जानकारी दी। बीआईएस केयर ऐप की जानकारी भी दी गई, जिसके माध्यम से उपभोक्ता हॉलमार्क और आईएसआई चिन्ह की प्रमाणिकता जांच सकते हैं।

नवाचार पर युवाओं की चमकमहोत्सव में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए नवाचार स्टाल आकर्षण का केंद्र बने। विद्यार्थियों ने रक्तचाप जांच मशीन, मिट्टी की नमी मापने की मशीन, स्मार्ट ट्रेन और एक्सप्लोरर रोबोट जैसे मॉडल प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने इन नवाचारी प्रयासों की सराहना की और कहा — “जब युवाओं की सोच में गुणवत्ता और नवाचार जुड़ता है, तभी भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ता है।”कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के निदेशक एन. व्ही. रमन्ना राव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश थोरानी, इस्पात प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ए. के. चक्रवर्ती, कैट अध्यक्ष परमानंद जैन सहित कई उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button