
ITBP जवान की सर्विस रिवॉल्वर समेत आरोपी गिरफ्तार
रायपुर – छत्तीसगढ़ में रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। चलती ट्रेन से चोरी हुए हथियारों का बैग बरामद कर लिया गया है। इस बैग में ITBP के जवानों की सर्विस रिवॉल्वर, 4 मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस थे। पुलिस ने मामले में आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
बीते दिनों दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस में सफर कर रहे ITBP के ASI और हेड कांस्टेबल का बैग चोरी हो गया था। यह चोरी रांची से दुर्ग आते समय बिलासपुर के पास चलती ट्रेन में हुई थी। बैग में दो सर्विस पिस्टल, 4 मैगजीन और 24 कारतूस रखे थे।
पुलिस की कार्रवाई
चोरी की शिकायत बिलासपुर GRP थाना में दर्ज हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रेलवे पुलिस और GRP ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार कर उससे हथियार और कारतूस बरामद कर लिए।
SP श्वेता सिन्हा का बड़ा खुलासा
GRP SP श्वेता सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा से जुड़े हथियार चोरी होना बेहद गंभीर मामला था। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और सभी हथियार सुरक्षित बरामद कर लिए गए हैं।
सुरक्षा पर उठे सवाल
चलती ट्रेन से ITBP जवानों के हथियार चोरी होना रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चोरी का पर्दाफाश किया, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है।




