
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। माना थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लू वाटर इलाके में पानी के भीतर एक सर कटी लाश तैरती हुई मिली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक के शरीर से सिर गायब है, जिससे मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी के मामलों से भी मिलान किया जा रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों और समय का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या कहीं और कर शव को पानी में फेंका गया या वारदात इसी इलाके में अंजाम दी गई।
इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। माना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है।




