Raipur News:प्रदेश की 3 करोड़ जनता के आरोग्य के साथ विकसित छत्तीसगढ़ का सपना करेंगे पूरा : CM साय

Raipur News – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश की 3 करोड़ जनता के आरोग्य के साथ विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दंत चिकित्सक मानव की मुस्कान को सुरक्षित रखने और सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। वर्ष 2000 में जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज 15 मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। साथ ही पांच नए मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेज की स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री ने पान मसाला, गुटखा और तंबाकू से बढ़ते कैंसर मामलों पर चिंता जताते हुए दंत चिकित्सकों से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने याद किया कि 1999 में संसद में एम्स दिल्ली पर मरीजों का दबाव उठाते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में एम्स की मांग रखी थी, जिसके बाद राज्य गठन के साथ ही रायपुर को एम्स की सौगात मिली।
सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ के तहत प्रदेश का जीएसडीपी 5 लाख करोड़ से 75 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि “छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया” कहावत को साकार करते हुए प्रदेश 2047 तक अपने लक्ष्यों को जरूर प्राप्त करेगा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि नक्सल प्रभावित और दुर्गम अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है। बस्तर में 20 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है और चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।


