
आधार–पैन का दुरुपयोग कर करोड़ों की ठगी
रायपुर। पांच वर्षों से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड और चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) राकेश भभूतमल जैन को EOW की टीम ने हिरासत में ले लिया है। कोर्ट से अनुमति लेकर उसे गिरफ्त में लिया गया। आरोपी को आगे पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जा सकता है। जांच में सामने आया है कि आरोपी लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर, उन पर फर्जी साइन कर 5 अलग-अलग बैंकों से लोन लेता था। फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्राप्त लोन की राशि लेकर वह फरार हो गया था।
शेयर मार्केट में 10% मुनाफे का लालच 50 करोड़ से अधिक की ठगी
CA राकेश पर यह भी आरोप है कि वह डॉक्टरों, अधिकारियों और कारोबारियों को “10% मुनाफा” देने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये निवेश कराता था। इस तरह उसने लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। CA राकेश के खिलाफ रायपुर के कोतवाली, मौदहापारा और टिकरापारा थानों में 4 FIR रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिलों में कुल 12 मामले ACB/EOW में भी अपराध दर्ज है। आर्थिक अपराधों की गंभीर प्रकृति को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जबकि कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया।
आगे हो सकते हैं बड़े खुलासे: EOW अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे करोड़ों की ठगी से जुड़े और कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।




