Republic Day 2026: ध्वजारोहण कार्यक्रम में बदलाव, CM साय बिलासपुर में, डिप्टी सीएम साव बस्तर में फहराएंगे तिरंगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार ध्वजारोहण परंपरा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री बस्तर की बजाय बिलासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
परंपरा के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और परेड की सलामी लेते हैं। राज्यपाल के राजधानी के कार्यक्रम में उपस्थिति के चलते सीएम को प्रदेश के अन्य जिलों में जाना पड़ता है। लेकिन इस मर्तबा रमन सरकार से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर में ध्वजारोहण करेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे।
अजीत जोगी 26 जनवरी को बिलासपुर में ध्वज फहराते थे
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी वर्ष 2001 से लेकर 2003 तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलासपुर में ही राष्ट्रीय ध्वज फहराते रहे हैं। इसके बाद रमन सरकार में यह परंपरा बदलकर डॉ. रमन सिंह ने 26 जनवरी को जगदलपुर में ध्वज फहराना शुरू किया। भूपेश सरकार में भी यह परम्परा बरकरार रही। मगर सीएम साय ने इस पर बदलाव करते हुए इस बार बिलासपुर जिले को ध्वजारोहण के लिए चुना है।
कौन कहा ध्वजारोहण करेगा देखें पूरी सूची





