छत्तीसगढ़
कोरबा में सीएम साय के दौरे से पहले सनसनी: CAF जवान ने ससुर और साली को मारी गोली

Korba News – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कोरबा दौरे से ठीक पहले जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में तैनात CAF (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) के जवान ने अपने ससुर और शाली को गोली मार दी,जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि जवान ने किन कारणों से पत्नी और ससुर पर फायरिंग की।
जांच में जुटी पुलिस
हरदीबाजार पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
सीएम साय का कोरबा दौरा
आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा पहुंच रहे हैं। यहां वे मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। बड़े कार्यक्रम से पहले जिले में हुई इस सनसनीखेज घटना ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।



