घाघरा CAF कैंप में सनसनीखेज वारदात: साथी जवान ने सोते समय मारी गोली, एक की मौत

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के घाघरा बटालियन कैंप में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैंप में पदस्थ एक जवान ने अपने ही साथी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद कैंप और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जवान की पहचान सोनवीर जाट के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का निवासी था। सोनवीर वर्तमान में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के घाघरा गांव स्थित CAF बटालियन कैंप में तैनात था। बीती रात वह ड्यूटी के बाद कैंप में आकर सोया हुआ था। इसी दौरान, उसी कैंप में पदस्थ जवान अरविंद गौतम ने मौका पाकर उस पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही सोनवीर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक सोनवीर जाट और आरोपी अरविंद गौतम के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी। प्रारंभिक जांच में इसी रंजिश को वारदात की वजह माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, सोनवीर के गहरी नींद में होने का फायदा उठाकर आरोपी ने यह वारदात अंजाम दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान अरविंद गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद CAF कैंप में शोक और तनाव का माहौल है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात से पहले दोनों के बीच कोई हालिया विवाद हुआ था या नहीं।



