
6 दिवसीय प्रवास पर लेंगे विभिन्न बैठकें
रायपुर। एसआईआर के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं लेह–लद्दाख के पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल 16 से 21 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के छह दिवसीय दौरे पर रहेंगे। संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर वे विभिन्न संभागों में बैठकें लेंगे।
नामग्याल 16 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे शाम 6 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एसआईआर प्रदेश टोली की महत्वपूर्ण बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा के साथ आगामी अभियानों पर चर्चा होगी।दौरे के दूसरे दिन 17 नवंबर को कोंडागांव में वे बस्तर संभाग की बैठक को संबोधित करेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं से फील्ड रिपोर्ट लेंगे और संगठन के ग्राउंड स्तर के कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
18 नवंबर को रायपुर संभाग, 19 नवंबर को बिलासपुर, 20 नवंबर को दुर्ग, और 21 नवंबर को सरगुजा संभाग की बैठकें निर्धारित हैं। हर संभाग में वे स्थानीय टीमों के साथ संवाद करेंगे और संगठन विस्तार की दिशा में मार्गदर्शन देंगे।जामयांग सेरिंग नामग्याल का यह दौरा एसआईआर की गतिविधियों को तेज करने और प्रदेश में संगठन को अधिक सक्रिय बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि उनके अनुभव और नेतृत्व से संगठन को नई दिशा मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में होने वाली इन बैठकों को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वे प्रभारी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।




