नए साल के जश्न पर सख्ती, राजधानी रायपुर में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम, ड्रिंक ड्राइविंग और हुड़दंग पर होगी सीधी कार्रवाई

रायपुर। नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए राजधानी रायपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। आज की रात शहरभर में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा और किसी भी तरह की लापरवाही या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, स्टंट और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। इसके तहत राजधानी में 26 से अधिक प्रमुख स्थानों पर पुलिस चेक पॉइंट बनाए गए हैं, जहां ब्रेथ एनालाइज़र से जांच के साथ सघन वाहन चेकिंग की जाएगी।
प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि बिना अनुमति आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम या पार्टी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रकार के न्यू ईयर पार्टियों को रात 12:30 बजे तक समाप्त करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
सुरक्षा के मद्देनज़र शहरभर में CCTV कैमरों के जरिए निगरानी, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। आयोजकों को सुरक्षा मानकों और निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि नए साल का स्वागत सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जा सके।



